
घायल युवक गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती गांव में तनाव पुलिस तैनात
हापुड (नरेन्द्र सिंह) थाना कपूरपुर क्षेत्र के इकलेड़ी गांव में शनिवार दोपहर मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने गांव के ही एक युवक बेगराज पर उस्तरे से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आई। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रेमपाल, गुल्ला, तोताराम, आकाश,रवि और अभिषेक शराब पीकर गांव में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव के ही बेगराज से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर प्रेमपाल ने साथियों के साथ मिलकर उस पर उस्तरे से हमला कर दिया। गर्दन पर गहरी चोट लगने से बेगराज लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे,लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। परिजनों ने घायल को धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां से उसे शहर के एक निजी अस्पताल को रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

वही थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी जानकारी पर बताया पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।