
केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी— तंवर
हापुड़— (अतुल शर्मा) जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कुंवर सिंह तंवर ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। साथ ही विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसरों पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।
वही बैठक में सांसद ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विधायकों को समय-समय पर योजनाओं की जानकारी दी जाए। पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत अवश्य कराई जाए और जो जल टंकियां बंद पड़ी हैं, उन्हें शीघ्र चालू कराया जाए। सांसद ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कैंप लगाए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराने, किसान कॉल सेंटर की जानकारी हर तहसील व ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक करने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को गति देने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जनपद में लक्ष्यानुसार शत-प्रतिशत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी नगर निकायों में पिंक शौचालयों का निर्माण हो चुका है। सांसद ने सामुदायिक शौचालयों की सफाई, पानी आदि की व्यवस्था की भौतिक जांच कराने को भी कहा। सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए कार्य योजना बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक आवेदन आमंत्रित किए जाएं।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने अधिकारियों से कहा कि वे जनसुनवाई को गंभीरता से लें, अधिक समय तक उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याएं सुने और समयबद्ध रूप से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा दिए गए सभी निर्देशों को गंभीरता से लेकर कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, विधायक सदर विजयपाल, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।