
दीपक गुप्ता ने की मंत्री के इस्तीफे की मांग, कहा- पूरे समाज का किया अपमान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा बनिया समाज को लेकर दिए गए कथित अपमानजनक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री जी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “बनिया अपनी दुकान पर पैसा लेकर भी सामान नहीं देता”, जिस पर वैश्य समाज ने कड़ा एतराज जताया है।
प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज सेवा समिति (रजिo) उत्तर प्रदेश, श्री दीपक गुप्ता ने ऊर्जा मंत्री के इस बयान को पूरे बनिया समाज का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि एक मेहनतकश और व्यापारी समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है।
दीपक गुप्ता ने कहा, “मंत्री जी से तो प्रदेश की बिजली व्यवस्था संभल नहीं रही है, और अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए वे बनिया समाज को गलत उदाहरण के रूप में पेश कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने सार्वजनिक मंच से ऐसा विवादास्पद बयान दिया।”
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि:
मंत्री ए.के. शर्मा को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
बनिया समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।
इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी #माफी_मांगो_और_इस्तीफ़ा_दो ट्रेंड कर रहा है। वैश्य समाज के कई संगठनों ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि अगर जल्द ही माफी नहीं मांगी गई तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।