
मुंह छुपाता आदमी अमजद उर्फ अमन है , 2018 फाइल फोटो

मेरठ – मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडे नगर में A One tudiऔर Rose Water नाम से चल रहे स्पा सेंटर्स एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। इन स्पा सेंटर्स को चलाने वाला अमजद उर्फ अमन पहले भी कानून के शिकंजे में आ चुका है। वर्ष 2018 में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और उसे जेल भी जाना पड़ा था।

जानकारी के अनुसार, अमजद उर्फ अमन पर पहले से ही अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। बावजूद इसके, वह बेखौफ होकर दोबारा स्पा सेंटर्स संचालित कर रहा है, जो क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल थाना पुलिस की ‘मेहरबानी’ से ही यह स्पा सेंटर निर्बाध रूप से चल रहा है। आशंका है कि यहां आज भी संदिग्ध गतिविधियाँ हो रही हैं।
इतिहास खंगालें तो पता चलता है कि अमजद के खिलाफ वर्ष 2018 में भी कार्रवाई हुई थी, जिसमें उसे जेल जाना पड़ा था। वर्तमान में उसके ऊपर मुकदमा विचाराधीन है, फिर भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस पूरे मामले ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह स्थान फिर से अवैध गतिविधियों का अड्डा बन सकता है।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि उच्च स्तर से जांच कराई जाए और मेडिकल थाना क्षेत्र में चल रहे ऐसे स्पा सेंटर्स की आड़ में हो रही गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।