
मेरठ स्कूल्स सहोदय काम्प्लेक्स ने पुलिस को दी जानकारी, एसएसपी बोले- माहौल बिगाड़ने का प्रयास
दीवान पब्लिक, केएल और एमपीएस समेत मेरठ के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।
मेरठः कांवड़ पात्रा को लेकर एक और जहां चारों ओर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है. वहीं मंगलवार दोपहर आतंकी हमले को धमकी भरे एक ईमेल ने स्कूल प्रबंधकों को डरा दिया है। दोपहर करीब एक बजे मेरठ के 10 स्कूलों की ईमेल आइडी पर ईमेल भेजकर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। इनमें मेरठ के आठ स्कूलों ने ऐिसा ईमेल मिलने की जानकारी साझा की है। इस कृत्य के लिए ‘रॉडकिल’ और ‘साइलेंस’ नामक संगठनों ने जिम्मेदारी ली है। ईमेल में देश के विभिन्न शहरों के 159 शिक्षण

बम इन द स्कूल नाम से मेरठ के 10 स्कूलों समेत देश के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद मेरठ स्कूल सहोदय कांप्लेक्स और पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं। 22 जुलाई को मेरठ के 10 स्कूलों में आतंकी हमले की धमकी भरा ईमेल आई डी पर भेजा गया । मेरठ स्कूल सहोदय कांप्लेक्स के अध्यक्ष राहुल केसरवानी के अनुसार ईमेल में लिखा है हम आपको सूचना दे रहे हैं की स्कूल परिसर भवन में कई बम छुपा कर रखे गए और बड़ी कुशलता से विस्फोटकों को छुपाया गया है,,,, अंत में इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो नाम को लिखा गया है जिसमें से एक है रोड किल और दूसरा है साइलेंस।
उधर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने साफ तौर पर स्कूलों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि यह ईमेल माहौल बिगड़ने के लिए भेजा गया है साइबर टीम और बम स्क्वायड लगाकर जांच कराई जाएगी। स्कूल के संचालक शांति बनाए रखें। वही मेरठ स्कूल सहोदय कांप्लेक्स के अध्यक्ष राहुल केसरवानी ने सिटी हलचल के साथ बातचीत में बताया की धमकी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को इन्फॉर्म कर दिया था जिसके बाद एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि स्कूलों को पूरी तरीके से सुरक्षा दी जाएगी।
राहुल केसरवानी ने सभी स्कूल संचालकों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में पैनिक ना हो। अगर आगे भी ऐसी कोई ईमेल आती है तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को इन्फॉर्म करने के साथ मेरठ स्कूल सहोदय कांप्लेक्स को भी इन्फॉर्म करें। बहुत ही जल्द मेरठ स्कूल सहोदय कांप्लेक्स के प्रिंसिपल्स और संचालकों का दल इस मामले में एक मीटिंग करेगा और एस ओ पी पर विचार करेगा।
मेरठ स्कूल्स रणोदय काम्प्लेक्स के अध्यक्ष राहुल केसरवानी के अनुसार ईमेल में दी गई धमकी में लिखा है,
हम आपको यह सूचना दे रहे हैं कि स्कूल परिसर भवन में कई बम (पैटापर्णरभिटील टेट्रानाइट्रेट) लिपाकर रखे गए हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है।’ इसके बाद स्कूलों को खूनी मंजर में बदलने की धमकी देते हुए अंत में इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो नामों को लिखा गया है। मेरठ के स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूलर, केरल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मोठ सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रेज एडु वर्ल्ड, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल,
एसआरएस ग्लोबल स्कूल आदि को ईमेल पहुंचा है। वर्तमान में कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूल बंद हैं और 24 गुलाई को खुलेंगे। स्कूलों की और से पुलिस व प्रशासन को धमकी परे ईमेल की जानकारी दे दी गई है। राहुल केसरवानी ने बताया कि यह ईमेल भीम में आया था जिसक सूचना मिलने के बाद सभी स्कूल अपने स्पैम भी चेक कर रहे हैं। दीएम एमएसपी को सूचना दी गई है। हालांकि ऐसा ईमेल करीब दो महीने पहले भी सैकड़ों स्कूलों में आया था जो जांच में था। दीवान पब्लिक स्कूल के