कांवड़ सेवा शिविर में उपज पत्रकारों ने निभाया सेवा धर्म, शिवभक्तों को कराया प्रसाद ग्रहण

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित वेदव्यासपुरी में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपज) के पत्रकारों ने कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से भोलेनाथ के भक्तों की तन-मन से सेवा कर सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।

इस सेवा शिविर का आयोजन उपज महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा और जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा के नेतृत्व में किया गया। शिविर में उपज प्रदेश सचिव एवं अध्यक्ष अजय चौधरी ने गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला सचिव नरेश कुमार, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, तथा अन्य सदस्यों में धर्मेंद्र कुमार, अनिल यादव, अभिलाष भारती, अमित तोमर,वीरपाल,विपुल सिंघल,मनीष भारती और तुषार ठाकुर आदि ने भी सेवाएं दीं।

शिविर में उत्कृष्ट कांवड़, झांकी और सेवा व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट सम्मान 2025 के अंतर्गत उपज की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शिविर को सम्मानित किया गया।

श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहराव, भोजन, स्नान, स्वास्थ्य जांच व स्वच्छता की समुचित व्यवस्था शिविर में उपलब्ध कराई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share