जानबूझकर अपराधियों को सबूत मिटाने और बच निकल कर भागने का मौका दिया जा रहा है : सौरभ भारद्वाज

1 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि हम सभी जानते हैं, कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में नशाखोरी और नशा बेचने वालों के खिलाफ एक बड़ी करवाई लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से पंजाब में नशे के व्यापार के पीछे पंजाब के एक पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया का नाम हमेशा जोड़ा जाता रहा है और यही कारण है कि नशे से जुड़े एक मामले में कुछ दिन पहले विक्रमजीत सिंह मजीठिया को पंजाब विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में आज पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग देश के कई अलग-अलग राज्यों में छापेमारी का काम कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बड़े ही अफसोस के साथ यह बात आप लोगों के साथ साझा कर रहा हूं, कि पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग दिल्ली में भी इस बाबत सुबह से कई जगहों पर छापेमारी करना चाहती है। परंतु दिल्ली पुलिस जो की सीधे तौर पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के अधीन आती है, वह दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग की छापेमारी में सहयोग नहीं कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है, कि जानबूझकर पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग की छापेमारी को दिल्ली में बाधित किया जा रहा है, ताकि इस मामले से जुड़े जो अन्य अपराधी हैं, वह लोग सबूतों को नष्ट कर सकें और पुलिस की गिरफ्त से बचकर निकल सकें। मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से अपील करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि नशाखोरी एक ऐसा गंभीर मुद्दा है जो हमारी आने वाली नस्लों को, हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर राज्य सरकारों का सहयोग करना चाहिए।

Please follow and like us: