
लोहियानगर थाना क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर 10 में सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने अपने-अपने शटर गिरा दिए। गनीमत रही कि गोली तासिफ नामक युवक को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया।
घटना के समय तासिफ अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। तासिफ और उसके दोस्त जान बचाकर घर के अंदर और गली में भाग गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग घरों में कैद हो गए। कुछ देर बाद पीड़ित का परिवार थाने पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।
तासिफ ने बताया कि गली नंबर तीन में रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती थी, जिससे आरोपी नाराज थे। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।