बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएन्जा) टास्क फोर्स की बैठक

बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएन्जा) टास्क फोर्स की बैठक हापुड़ के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पशुपालन, स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर निकाय, पंचायती राज व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि गोरखपुर के प्राणी उद्यान में एक टाइगर में H5 एवियन इन्फ्लुएन्जा वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके चलते शासन ने सतर्कता बरतने और रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए हैं।
इस वायरस का प्रकार RNA टाइप ‘ए’ है, जो मनुष्यों और जानवरों में रोग उत्पन्न करता है। यह वायरस घरेलू और जंगली पक्षियों में तेजी से फैल सकता है। इसके लक्षणों में आंख-नाक से लाल पानी आना, पतला दस्त, ज्वर, कलंगी व पैरों का रंग बदलना, अंडा उत्पादन में कमी, श्वास में तकलीफ आदि शामिल हैं। यह बीमारी गंभीर होती है और मृत्युदर 50% से 100% तक हो सकती है।
बचाव हेतु बायोसिक्योरिटी, सफाई, विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को साथ न पालना, बीमार पक्षियों से दूरी बनाए रखना, मृत पक्षियों का सुरक्षित निस्तारण जैसे सुझाव दिए गए। फिलहाल जनपद में बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है, लेकिन पशुपालन विभाग द्वारा पांच रेपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित कर निगरानी की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को सतर्क रहने और आम जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।

Please follow and like us:
Pin Share