मेरठ में STF का बड़ा खुलासा: करोड़ों की लक्जरी गाड़ियों के फर्जी लोन घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) की मेरठ यूनिट ने करोड़ों रुपये के लक्जरी गाड़ियों के फर्जी लोन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड अनंगपाल नागर को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहा अनंगपाल कई बैंकों को ठगने के लिए लगातार नए हथकंडे अपना रहा था।

एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि अनंगपाल और उसका गिरोह फर्जी दस्तावेजों जैसे नकली आधार, पैन कार्ड और गलत पते का इस्तेमाल कर महंगी गाड़ियां जैसे फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और हाईराइडर फाइनेंस कराते थे। लोन पास होते ही आरोपी गाड़ी लेकर गायब हो जाते थे और दिए गए पते को छोड़ किसी अन्य जगह शिफ्ट हो जाते थे, जिससे बैंक किश्तों की वसूली नहीं कर पाते थे।

एडिशनल एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि अनंगपाल ने अपनी महिला मित्र प्रीति के नाम पर ‘प्रीति डेयरी’ नाम से फर्जी फर्म बनाई थी। यह फर्म अंसल टाउन, मोदीपुरम स्थित फ्लैट पर दर्ज थी, जबकि वहां कोई व्यवसाय नहीं था। इस फर्जी फर्म का इस्तेमाल लोन के लिए आय और पहचान साबित करने में किया गया।

अब तक की जांच में सामने आया है कि अनंगपाल ने एसबीआई ब्रह्मपुरी मेरठ शाखा से 40 लाख की फॉर्च्यूनर, इंडियन बैंक यूनिवर्सिटी ब्रांच से 18.5 लाख की स्कॉर्पियो एन, टोयोटा फाइनेंस से हाईराइडर और ICICI बैंक गुड़गांव से फर्जी पते पर 18 लाख की हाईराइडर फाइनेंस कराई थी। बाद में इन गाड़ियों को अलग-अलग लोगों को बेच या गिरवी रखकर लाखों रुपये कमाए गए।

मेरठ एसटीएफ ने अनंगपाल को भावनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस को संदेह है कि गिरोह ने अब तक दर्जनों लक्जरी गाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन पर लेकर बेच डाला है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share