
मेरठ। वैश्य समाज सेवा समिति मेरठ (रजि०, उत्तर प्रदेश) द्वारा एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए तेजगड़ी चौराहा का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन चौक’ एवं समीपवर्ती पार्क का नाम ‘महाराजा अग्रसेन पार्क’ रख दिया गया। इस नामकरण कार्यक्रम के माध्यम से वैश्य समाज के कुलगुरु महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों एवं आदर्शों के प्रचार-प्रसार का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी, जिन्होंने समाजवाद एवं समानता के मूल सिद्धांतों पर एक आदर्श राज्य की स्थापना की थी, आज के युग में प्रेरणास्रोत हैं। मेरठ में उनके नाम पर चौक और पार्क का नामकरण कर समाज ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को सम्मानित किया है।

इस अवसर पर उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लड्डू वितरण कर इस शुभ कार्य की खुशी साझा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
रुचि सिंघल, ममता मित्तल, संजीव अग्रवाल, विकास गुप्ता, ऋषि गर्ग, नितिन गर्ग, सचिन गोयल, मनोज अग्रवाल, राजकमल गुप्ता, विनीत गुप्ता, प्रियंका गुप्ता आदि।
समाज के सभी सदस्यों ने नगर निगम मेरठ एवं महापौर श्री हरिकांत अहलूवालिया का इस महत्वपूर्ण और पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। यह कदम न केवल वैश्य समाज के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे मेरठ के सांस्कृतिक इतिहास को भी समृद्ध करता है।