जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में पेयजल योजना का किया गया निरीक्षण

जनपद के नामित नोडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, महानिदेशक, आयुष, उ०प्र० के द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र, भटैल, विकासखण्ड हापुड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, डा० ओ०पी० मिश्रा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, परियोजना यू०पी०आर०एन०एन०, प्रबन्धक श्यामकिशोर तिवारी, संचालनकर्ता माधव ग्रामोघोग सेवा संस्थान अजीतमल औरेया एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि वृहद गो संरक्षण केन्द्र का निर्माण यू०पी०आर०एन०एन० के द्वारा वर्ष 2019-20 में कराया गया तथा वर्तमान में गोवंश धारण क्षमता 450 के सापेक्ष कुल 497 नर गोवंश संरक्षित हैं। नोडल अधिकारी द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र के प्रत्येक शेड में जाकर गोवंशों के स्वास्थ्य की स्थिति, नांद में पडे हुए हरा–चारा, भूसा, पीने के पानी की चर, हरा –चारा काटने की मशीन का गहनता से निरीक्षण किया तथा मौके पर बायोगैस प्लान्ट को लगातार उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय वृहद गो संरक्षण केन्द्र पर 220 कुन्तल भूसा, 90 कुन्तल हरा–चारा एवं 40 कट्टे चोकर उपलब्ध मिला। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गोवंशों को गर्मी से बचाव हेतु त्रिपाल, जूट के बोरे, स्वच्छ ताजा पेयजल की व्यवस्था इसी प्रकार बनी रहे तथा किसी भी गोवंश की मृत्यु लू एवं गर्मी से न होने पाये।
जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस लाइन एवं जिला जेल के निरीक्षण के दौरान जेल के बुनियादी ढांचे और सुरक्षा उपायों तथा 1026 कैदियों की क्षमता के निर्माण जिला जेल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा की और कार्य अनुसूची का पालन करने तथा समय पर परियोजना को तैयार कर संबंधित विभाग को रोकने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता मापदंडों पर चर्चा की, इस पर संबंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि जिसका पालन साइट गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को परियोजना स्थल पर अनुकूलित किया जा रहा है। इसी के साथ निरीक्षण टीम ने जेल की परिचालन दक्षता का आकलन भी किया।  इसी के साथ नोडल अधिकारी द्वारा हापुड़ में निर्माण अधीन नवीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जो संतोषजनक पाया गया। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री का भी परीक्षण किया गया जो मानक के अनुरूप संतोषजनक पाया गया। नोडल अधिकारी ने कार्यालय संस्था कल्यान होल इन्फ्रास्टक्चर म०प्र० के प्रोजेक्ट मैनेजर कविन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य को समय पर पूर्ण कराना सुनिश्वित करें। वांछित भौतिक प्रगति 33.90% के सपेक्ष 22.64% प्रगति हुई है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पिछड़े हुए लक्ष्य को 15 जुलाई 2025 तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, मनोज कुमार सहायक अभियंता सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share