
मेरठ, वैशाली कॉलोनी – शहर की पॉश कॉलोनी वैशाली में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक कार का पीछा कर उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मामला ओवरटेक को लेकर विवाद से शुरू हुआ, लेकिन देखते ही देखते हमलावरों ने खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया।
घटना मेरठ नमकीन वाली शॉप के पास की बताई जा रही है, जहां हमला करने वाले युवकों ने दूसरे कार चालक की गाड़ी को ओवरटेक करने पर गुस्से में आकर पीछा किया। जैसे ही मौका मिला, हमलावरों ने सड़क किनारे गाड़ी रोककर उस पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए कार चालक और उसका साथी वाहन छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।
घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों को पुलिस का कोई भय नहीं है। हमले के बाद आरोपी बड़े आराम से मौके से फरार हो गए।
यह गंभीर घटना थाना नौचंदी क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में हुई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते कड़ी कार्यवाही न की गई तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।
स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।