
जनपद मेरठ में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से आज थाना बहसूमा क्षेत्र में चार्ली कम्पनी 108 बटालियन RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
यह फ्लैग मार्च वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, सेनानायक 108 RAF श्री रवीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। RAF की चार्ली कम्पनी के कमांडर श्री नितीश रामपाल एवं आठ सहायक कमांडरों की अगुवाई में एक कम्पनी बल ने थाना बहसूमा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
इस दौरान RAF अधिकारियों ने थाना बहसूमा पर मौजूद थानाध्यक्ष सहित समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु रणनीति पर चर्चा की। इस चर्चा में सामूहिक कार्रवाई, समन्वय और तत्काल प्रतिक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निर्देश दिए गए।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना तथा किसी भी संभावित अव्यवस्था से पूर्व सतर्कता बरतना रहा। RAF एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त उपस्थिति ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर आमजन में भरोसा मजबूत किया है।
प्रशासन की इस पहल को स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहा गया और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिए RAF एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।