
बुलंदशहर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (नगर), अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर इत्यादि उपस्थित रहे। बैठक में शहर के मुख्य मार्ग एवं चौराहों के सम्बन्ध में निम्न प्रकार निर्देशित किया गया।
1.स्याना अड्डा चौराहा स्याना अड्डे चौराहे पर यातायात के समुचित आवागमन हेतु रोटरी के साइज में अपेक्षित परिवर्तन/सुधार हेतु एवं समीपवर्ती पेट्रोल पम्प पर वाहनों के व्यवस्थित प्रवेश / निकासी हेतु पेट्रोल पम्प स्वामी को उचित निर्देश प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त स्थल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रगतिरत चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्राथमिकता पर तथा यातायात सुरक्षा प्राविधानों को दृष्टिगत रखते हुए कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2.डी०ए०वी० फ्लाईओवर डी०ए०वी० फ्लाईओवर के प्रारम्भिक भाग पर दुर्घटना बाहुल्य इन्टरसेक्शन प्वाइंट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न प्राविधान किये जा रहे है, जिसमें उक्त स्थल पर मार्ग के 200 मी लम्बाई भाग में चौड़ीकरण, रोटरी निर्माण तथा डिवाइडर को बन्द किये जाने सम्बन्धी इत्यादि कार्य सम्मिलित है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्य को प्राथमिकता पर शीघ्र पूर्ण जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3.भूड़ चौराहा भूड़ चौराहे से अडौली के मध्य पुराना एन०एच०-91 पर यातायात का निरंतर आवागमन विद्यमान रहता है। वर्तमान में उक्त मार्ग के 04 लेन हेतु चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लो०नि०वि० द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु तथा मार्ग पर बाधक विद्युत पोलों एवं वृक्षों के पातन हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
4.अढौली मोड पर बुलन्दशहर से जाने वाले वाहनों एवं दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों के बीच दुर्घटना की संभावना विद्यमान रहती है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त इन्टरसेक्शन प्वाइंट पर टेबिलटॉप स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अगली बैठक में एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये।
5.चोला मोड उक्त स्थल वर्ष 2024-25 में ब्लैक स्पॉट के रूप में उल्लेखित है। उक्त स्थल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न प्राविधान किये गये है, जिसमें उक्त भाग में मार्ग का चौड़ीकरण एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने प्रस्तावित है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6.बुलन्दशहर-मामन मार्ग यातायात निरीक्षक द्वारा मामन चुंगी से ठण्डी प्याऊ रोड के चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव विचार हेतु रखा गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बुलन्दशहर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग सम्भवतः डी०एल०पी० में है। बुलन्दशहर-मामन मार्ग पर यातायात के भारी वाहनों के डायवर्जन हेतु पुलिस विभाग के अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को उक्त के सम्बन्ध में मार्ग के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में समुचित निर्देश दिये गये।
7.कालाआम चौराहा अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बुलन्दशहर द्वारा अवगत कराया गया कि काला आम चौराहे पर यातायात का अत्यन्त आवागमन रहता है, जिस कारण उक्त स्थल पर मार्ग का चौडीकरण आवश्यक है। मार्ग के चौडीकरण हेतु विद्युत पालों की शिफ्टिंग आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया तथा उचित निर्देश प्रदान किये गये।
8.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रोडवेज की बसों की ओवर स्पीड के सम्बन्ध में ए०आर०एम० रोडवेज द्वारा अवगत कराया गया कि खुर्जा एवं बुलन्दशहर के सभी बसों में एस०एल०डी० डिवाईस लगी है एवं 80 कि०मी० प्रति घण्टा की रफ्तार से अधिक पर कन्ट्रोल रूम पर अलर्ट प्राप्त होते है एवं सम्बन्धित चालकों पर कार्यवाही की जाती है। ए०आर०एम० रोडवेज द्वारा अवगत कराया गया कि बस चालकों को ओवर स्पीड से वाहन न चलाये जाने के लिए संवेदीकृत किया जायेगा।
अंत में जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।