उपायुक्त ने बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा की, 15 जून तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश


**लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में ड्रेनेज, राहत कैंप और आपदा प्रबंधन योजनाओं की ली गई विस्तार से जानकारी**

**नदियों पर चेतावनी बोर्ड, स्कूलों को रिलीफ कैंप में बदलने की दिशा में दिए गए निर्देश**

पंचकूला, 16 मई — (शशि किरण अरोड़ा) — **पंचशील उदय** — आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर गुरुवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में बाढ़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि 15 जून तक सभी आवश्यक ड्रेनेज सफाई और सुरक्षात्मक कार्य पूरे कर लिए जाएं।

जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने उपायुक्त को बीते वर्ष बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी साझा की। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद कालका व पीएमडीए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के पास ड्रेन की जाली की मरम्मत व सफाई के लिए पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि भारी वर्षा के दौरान जल निकासी व्यवस्था में कोई बाधा न हो, इसके लिए सभी एजेंसियां समय रहते तैयारी करें। उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) से समन्वय बनाए रखें।

उन्होंने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जनस्वास्थ्य, सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की नालियों की सफाई, अतिरिक्त पंप सेट की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की समीक्षा करें तथा पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि समय रहते निरीक्षण व उपाय सुनिश्चित हो सकें।

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने बताया कि विभाग कंट्रोल रूम सक्रिय करता है और व्हाट्सएप ग्रुप से नदियों की स्थिति की जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है। उपायुक्त ने उन्हें मानसून के दौरान कंट्रोल रूम को 24×7 संचालित करने और सभी चेतावनी बोर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए।

मोनिका गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कम्यूनिटी सेंटर व एपल मार्केट का निरीक्षण कर इन स्थानों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें राहत शिविरों में परिवर्तित किया जा सके।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के समीर शर्मा, नगर निगम, नगर परिषद और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share