छजिया बुद्ध शिक्षा समान में त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा हर्षौल्लास के साथ मनाई गई

युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए मेधावियों को सम्मानित किया गया
• छजिया बुद्ध शिक्षा सदन के निर्माण में सहयोगियों को सम्मानित कर आभार जताया

गढ़मुक्तेश्वर
देश दुनिया में मानवता के साथ दुख और दुखों के निवारण का करने वाले भगवान तथागत गौतम बुद्ध का त्रिविध पावन पर्व मनाया गया। बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के पहले मूलसूत्र शिक्षित बनो के लिए युवाओं को शिक्षा की और बढ़ाने को सम्मानित किया गया।
छजिया बुद्ध शिक्षा सदन के निर्माण कार्य में सहयोगियों का आभार प्रकट कर सम्मानित करते हुए, समिति कोर कमेटी के संस्थापक रोशन लाल, संरक्षक ओम प्रकाश गौतम, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष रामगोपाल सिंह, मंत्री गोपाल बौद्ध डॉ संदीप, नरेश कुमार श्रीनिवास सिंह, दीपक कुमार, विजेंद्र कुमार बंटी सहित ने भवन निमार्ण में मील का पत्थर साबित करने वाले समाज सेवी मुख्य अतिथि चौधरी मदन पाल सिंह दूसरे महावीर चौहान ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। कोर कमेटी ने स्कूलों में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह दिए। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा के लिए कोचिंग सेंटर चलाकर युवाओं का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए काम किया जाएगा। कवित्री नेहा सिंह ने अपनी मधुर आवाज से बुद्ध और बाबा साहेब का गुणगान करते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने बुद्ध पुर्णिमा पर जन्म लिया और बौद्धिक ज्ञान प्राप्त किया इसी तिथि पर महापरिनिर्वाण किया। बुद्ध ने दुनिया में दुख और दुख का निवारण के साथ करुणा समानता, समाज में समरता का उपदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व अपर आयुक जीएसटी मीर सिंह, पूर्व आरटीओ अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह, हाजी इमामुद्दीन, भगवान दास, डीएम पब्लिक प्रबंधक राजेंद्र सिंह, दिनेश गर्ग सोनू पंसारी, पूर्व चेयरमैन सोना सिंह, खजान सिंह, अभिषेक सिंह, विनोद चंद्रा मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share