
गाजियाबाद में सोमवार को दोपहर एक झुग्गी-झोपड़ी इलाके में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।घटना दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर सदरपुर, राईसपुर स्थित केशव कुंज की झुग्गी-झोपड़ियों और कबाड़ इलाके में सामने आई।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और कोतवाली फायर स्टेशन से अन्य अधिकारी मौके पर रवाना हुए।फायर विभाग की कुल 5 यूनिटों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। दो डिलीवरी हौज पाइप की मदद से पानी की सप्लाई शुरू की गई और आग की विकरालता को देखते हुए वॉटर बाउजर भी मंगवाया गया।
इस हादसे में करीब 8 झुग्गियाँ, एक जनरल स्टोर और कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन कर्मियों ने आसपास की झुग्गियों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया।