बिजली विभाग के अधिकारी IGRS पोर्टल की शिकायतों की कर रहे है खानापूर्ति

हापुड़ । जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने निस्तारण के नाम पर खानापूर्ति कर दी। निस्तारण के पंद्रह दिन बाद भी जर्जर खंभा मौके से नहीं हटाया गया है। इससे शिकायतकर्ता में ऊर्जा निगम के विरुद्ध रोष व्याप्त है।

मोहल्ला गांधी गंज निवासी भरत गुप्ता ने घर के बाहर लगे एक बिजली के खंभे की शिकायत आइजीआरएस पाेर्टल पर 16.06.2021 में की थी।जिसका संज्ञान 15.7.2021 को एक अवर अभियंता द्वारा मौके पर पहुचे लिया गया और धमकी दी कि लोगो की गवाही लेकर जाऊंगा और झूठी शिकायत पर अंजाम भुगतोगे।

शिकायत है कि खंभा टेढा हो गया है और कभी भी गिर सकता है। जिससे किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है।

पोर्टल पर समाधान में दो दिन में समस्या के निस्तारण की बात कही गई और कहा कि खम्बे को बदल दिया जाएगा। पंद्रह दिन बाद भी समस्या का कोई निस्तारण नही हुआ है । लोगों के अनुसार खंभा लगभग 35 से 40 वर्ष से भी अधिक पुराना है।

Please follow and like us:
Pin Share