मोडखुर्द निवासी सपा नेता के पुत्र के निधन पर राजनीतिक दलों ने की सांत्वना


परिचय :-सांत्वना देते हुए राजनीतिक दलो के लोग
बहसूमा। मोडखुर्द निवासी सपा नेता सुदेशपाल के पुत्र सोनू पाल के आकस्मिक निधन होने पर उनके आवास घर सांत्वना देने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं के आवास पर पहुंचे। जहा उन्होंने भानभीनी शोक प्रकट किया। बताते चले कि क्षेत्र के गांव मोड शखुर्द निवासी सपा नेता सुदेशपाल सिंह के पुत्र सोनू पाल का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर जब राजनीतिक दलों के लोगों को पता लगा तो उसके घर पर सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। जहां नेताओं ने हर संभव उनके साथ इस दुःख की घड़ी में साथ रहने की बात कही। शोक प्रकट करने पहुंचे जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हस्तिनापुर प्रभुदयाल वाल्मीकि, पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयपाल कश्यप, शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल सिंह, जिला सचिव खलील सलमानी, नगराध्यक्ष साकिर फरीदी, सतपाल यादव, नौशाद खान, प्रमोद तंवर, डॉक्टर लियाकत, केपी धीमान, सुरेंद्र मुखिया आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share