वक्फ संसोधन बिल मुस्लिम समाज के लोगों के हित के लिए:-अरुण सक्सेना



बुलन्दशहर – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गंगानगर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम भाजपा ज़िलाध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक नदीम अख्तर के संचालन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा पास हुआ वक्फ संसोधन बिल मुस्लिम समाज के लोगों के हित के लिए है लेकिन विपक्ष के द्वारा मुस्लिम समाज को बरगलाया जा रहा हैं कि इस क़ानून के तहत मुस्लिम समाज की धार्मिक सम्पत्तियों को नष्ट कर दिया जाएगा जबकि इस क़ानून से मुस्लिम समाज के ग़रीब तबके, विधवा, ज़रूरतमंद लोगों को फ़ायदा मिलेगा। जनकल्याण के लिये बनाया गया वक्फ भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुका है। इस क़ानून के लागू होने से वही लोग मुसलमानों को बरगला रहे हैं जो वक्फ की संपत्ति को क़ब्ज़ा करके इन संपत्तियों से अपनी आय बढ़ा रहे हैं। अतिथि के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि आज भी 31% मुसलमान ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं जबकि लाखों करोड़ों की वक्फ सम्पत्ति द्वारा उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। जबकि वक्फ का मतलब अल्लाह के नाम पर दान देना जिससे ग़रीब लोगों को फ़ायदा हो। लेकिन आज विपक्ष के जो लोग इस क़ानून पर चिल्ला रहे है वही लोग वक्फ संपत्ति को क़ब्ज़ा कर अपना मकसद पूरा कर रहे है।

Please follow and like us:
Pin Share