
बुलन्दशहर – बवासीर ,भगन्दर, फिशर एवं पिलोनाइडल साइनस आदि गम्भीर रोगों पर आज 5 मई से आयोजित होने वाले निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के लिए निशुल्क 75 रोगियों ने स्क्रीनिंग करायी । शिविर के लिए एक ढाई साल के बच्ची ,जिसको मलद्वार से पिछले एक माह से आंव के साथ खून आ रहा था। उसकी भी स्क्रीनिंग करके चिकित्सा की गई। इस अवसर पर शिविर संयोजक क्षारसूत्र एवं पञ्चकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक ने बताया कि अधिकांश रोगियों में गुदारोग होने का कारण मलवेग को रोकना या अधिक पानी लेकर एवं पेट साफ करने वाली दवाओं का अधिक मात्रा में सेवन करना पाया गया । कर्नाटक से पधारे हुए पञ्चकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य राघवेंद्र राव ने बताया कि लीवर के सही तरीके से कार्य नही करने से कब्ज हो जाती है जोकि गुदारोग का एक बड़ा कारण है। वैद्य सुचित्रा ने बताया कि महिलाएं अपने रोग को सही समय से नहीं दिखातीं है जिसके कारण यह रोग विकराल रूप धारण कर लेता है।शिविर का समापन 7 मई को दोपहर 2 बजे होगा । इसके दौरान पुष्य नक्षत्र के दिन 30 बच्चों को निशुल्क स्वर्णप्राशन भी कराया गया । इस अवसर डॉक्टर विनय, डॉक्टर प्रज्ञा, राजीव आदि का सहयोग रहा।