जिलाधिकारी ने 10 मई को शहीद दिवस (क्रांति दिवस) को भव्य रूप से मनाये जाने के संबंध में की बैठक



मेरठ। शनिवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में 10 मई को शहीद दिवस (क्रांति दिवस) के रूप में मनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि क्रांति दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा। उन्होने प्रभात फेरी के मार्ग में पडने वाली सडको की मरम्मत तथा मूर्तियो की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। अवगत कराया गया कि प्रभात फेरी गांधी आश्रम गढ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढाना गेट होते हुये शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। क्रांति दिवस के अवसर पर औघडनाथ मंदिर में अमर शहीदो को पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा। उन्होने निर्देशित किया कि इस अवसर पर विभिन्न स्कूलो के बच्चो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये दौड का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि क्रांति दिवस पर दिनभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में राष्ट्रीय गीतो का प्रसारण किया जाये तथा औघडनाथ मंदिर व अन्य मार्गों को तिरंगा लगाकर सजाया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होने वाले प्रतिभागियो एवं स्वतंत्रता सेनानियो के परिवारजनो को सम्मानित किया जाये। बैठक में कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये गये जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कमेटी द्वारा रखे गये सुझावो पर तत्काल व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये क्रांति दिवस को मनाया जाये। विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में दिये गये दायित्वो का निवर्हन संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, समस्त एसडीएम, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share