
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक में स्थित एनफिनिटी ब्यूटी पार्लर उस समय विवादों में आ गया जब एक महिला के कुंडल (सोने की बालियाँ) पार्लर में मेकअप के दौरान गायब हो गए। महिला अपनी बहन की शादी के लिए तैयार होने पार्लर पहुंची थी। कुंडल गायब होने के बाद महिला ने पार्लर संचालिका पर चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने भी पार्लर में हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस पार्लर पर महिलाओं के जेवरात गायब होने की शिकायतें आ चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोप साबित होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पार्लर की गतिविधियों की गहनता से जांच हो और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।