
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, यूपीनेडा के वरिष्ठ अधिकारी एवं पंजीकृत सोलर वेन्डर्स उपस्थित रहे। बैठक में योजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्य में पारदर्शिता और तीव्रता लाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक माह दो बार लक्ष्य और प्रगति की रिपोर्ट साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करे। साथ ही, सोलर इंस्टॉलेशन व नेट मीटरिंग से जुड़ी सभी तकनीकी समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि नेट मीटर और स्मार्ट मीटर की उपलब्धता तथा सरकारी व निजी भवनों में शेष स्टॉक की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, अधीक्षण अभियन्ता का संपर्क नम्बर सभी वेन्डर्स को क्षेत्रवार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि समन्वय बेहतर हो सके। वेन्डर्स को प्रत्येक सप्ताह अपनी प्रगति रिपोर्ट यूपीनेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, गाजियाबाद को देने के निर्देश दिए गए हैं। मीटर से जुड़ी समस्याएं भी संकलित कर समय पर भेजी जाएंगी। नेट मीटरिंग प्रक्रिया को डिजिटल करने का सुझाव भी बैठक में सामने आया, जिस पर विचार किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि योजना के अंतर्गत स्मार्ट मीटर की इंस्टॉलेशन के बाद उत्पन्न होने वाली तकनीकी समस्याओं की जानकारी वेन्डर्स बैठक से पूर्व लिखित रूप में दें, जिससे उनका शीघ्र समाधान हो सके। बैठक का उद्देश्य पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को पारदर्शी, प्रभावी एवं समयबद्ध ढंग से लागू करना था। बैठक में दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं सभी संबंधित वेन्डर्स उपस्थित रहे।