गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 16 लाख की ज्वैलरी बरामद



गाजियाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रकाश डी. के. के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री आशुतोष शुक्ला के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गाजियाबाद जीआरपी ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद सुदेश कुमार गुप्ता के निर्देशन और थाना जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम के नेतृत्व में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 पर एक अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह के पाँच शातिर अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा और दिल्ली निवासी रमेश उर्फ टीटू, कृष्ण कुमार, शमशेर, अनिल और प्रवीण शामिल हैं। इनके कब्जे से लगभग 16 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई बहुमूल्य ज्वैलरी, जिनमें सोने की चैन, अंगूठियाँ, कड़े, झुमके व अन्य सामान शामिल हैं, बरामद की गई। सभी आरोपियों ‘सांसी गैंग’ से जुड़े हुए हैं और भारत के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाकर ज्वैलरी, नकदी और अन्य कीमती सामान की चोरी करते थे। उनके विरुद्ध बीएनएस की धारा 305(b) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जीआरपी का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी और यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। फिलहाल अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से जुटाई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share