कार्स24 ने जुटाया 20 करोड़ डॉलर का ताजा निवेश

PU

पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त के ऑनलाइन मंच कार्स24 ने 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,480 करोड़ रुपये) का नया निवेश जुटाया है। कार्स24 ने एक बयान में कहा कि निवेश जुटाने की ई-श्रृंखला का नेतृत्व डीएसटी ग्लोबल ने किया। इसमें कंपनी ने 20 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया। कंपनी में निवेश करने वाले अन्य संगठन एक्सोर सीड्स, मूरे स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और अनबाउंड हैं। इस निवेश के लिए कंपनी का बाजार मूल्य एक अरब डॉलर आंका गया। कंपनी इस कोष का इस्तेमाल अपनी नई कारोबार श्रेणियों के विस्तार, उत्पाद नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी के लिए करेगी। कंपनी सिकोइया इंडिया, किंग्सवे कैपिटल और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इत्यादि से अब तक कुल 40 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल कर चुकी है। कंपनीके सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विक्रम चोपड़ा ने कहा कि इस निवेश के साथ हम अपने उत्पाद को नवोन्मेषी बनाना और हमारी क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेंगे।