क्रॉसिंग रिपब्लिक की GH7 सोसायटी में बच्ची गंभीर रूप से घायल



● निवासियों ने AOA और मेंटेनेंस कंपनी पर लापरवाही के लगाए आरोप

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सोसायटी में रहने वाली एक बच्ची, अनन्या, साइकिल चलाते समय पार्क के पास टूटी हुई रेलिंग से फिसलकर बेसमेंट में जा गिरी। इस हादसे में बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद सोसायटी के गार्ड्स और पास में मौजूद निवासियों ने बच्ची को घायल अवस्था में सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के समय बच्ची के पिता विपुल वार्ष्णेय ऑफिस में थे, जिन्हें सूचना दे दी गई है। इस घटना को लेकर सोसायटी के निवासियों में भारी आक्रोश है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पहले ही 13 अप्रैल को AOA पदाधिकारियों को दी जा चुकी थी, लेकिन समय रहते न तो रेलिंग की मरम्मत कराई गई और न ही उस स्थान पर कोई बैरिकेडिंग या सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई। सोसायटी की निवासियों में प्रगति शारदा, शहनाज खान, विवेक सैनी, सिद्धार्थ राय, सुनील सिंह, सुमित श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी, आशुतोष गुप्ता, प्रहलाद कुमार, अजीत जायसवाल समेत कई लोगों ने मेंटेनेंस कंपनी ‘निम्बस’ और AOA प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।घटना ने एक बार फिर से हाई-राइज सोसायटीज़ में मेंटेनेंस और सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ निवासियों ने पूरे प्रकरण की जांच और जवाबदेही तय करने की मांग की है।

Please follow and like us:
Pin Share