गाज़ियाबाद में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) ने किया आतंकवाद का पुतला दहन, पहलगाम हमले के विरोध में दर्ज कराया आक्रोश


● पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने किया
● युवाओं की बड़ी भागीदारी, देश की सुरक्षा को लेकर जताई एकजुटता
● आतंकवाद के खिलाफ सरकार से की गई कड़ी कार्रवाई की मांग

गाज़ियाबाद। भारतीय किसान यूनियन अजगर ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पर आतंकवाद का पुतला फूंका। यह विरोध प्रदर्शन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने इस अवसर पर कहा, आतंकवाद देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम का हमला मानवता के खिलाफ अपराध है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। सरकार को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे। कार्यक्रम में मौजूद युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्नू अधाना ने कहा कि देश का युवा अब आतंकवाद के खिलाफ जागरूक और मुखर हो चुका है। हम मांग करते हैं कि आतंकियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। राष्ट्रीय महासचिव शर्मा यादव ने इसे एकजुटता का प्रतीक कार्यक्रम बताया और कहा कि अब वक्त आ गया है जब पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में खड़ा होना होगा। प्रदेश अध्यक्ष निशांत भड़ाना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन को सफल बताते हुए कहा, यह प्रदर्शन संदेश देता है कि हम देश की सुरक्षा के लिए एकजुट हैं और किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करण वालिया और युवा किसान नेता अतुल यादव ने भी आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त और स्पष्ट रुख अपनाने की बात कही। अतुल यादव ने कहा, यह नया भारत है, जो आतंक का जवाब उसकी ही भाषा में देना जानता है। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, राकेश कसाना, करण वालिया, राजेश उपाध्याय, सोहनलाल शर्मा, कपिल नागर, राहुल यादव, ठाकुर सुरेंद्र सिंह राणा, संदीप बैंसला, रॉबिन गुज्जर, विकास विधूड़ी, अरुण यादव, धर्मवीर यादव, गजब भाटी, शुभम शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share