
परिचय:-मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्र-छात्राएं
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति प्रार्थना किया गया। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।डीपीएम पब्लिक स्कूल का प्रत्येक विद्यार्थी एवं शिक्षक इस दुःखद घटना से गहराई से व्यथित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने की। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आतंक का कोई धर्म नहीं होता। इस प्रकार की घटनाएं हमारे देश की अखंडता और मानवता पर आघात हैं। हमें एकजुट होकर ऐसी शक्तियों का विरोध करना चाहिए जो समाज में डर और हिंसा फैलाना चाहती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी छात्रों को इस घटना के बारे में जानकारी दी और उन्हें राष्ट्रीय एकता, शांति और सहिष्णुता के महत्व को समझाया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे देशहित में सदैव सतर्क और जागरूक रहें। श्रद्धांजलि सभा के दौरान समस्त छात्र, शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय परिसर में मोमबत्तियाँ जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर वीरगति को प्राप्त निर्दोष नागरिकों की स्मृति को नमन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा। डीपीएम पब्लिक स्कूल समस्त पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और उनके साथ इस दुःख की घड़ी में पूर्ण रूप से एकजुटता प्रकट करता है। विद्यालय प्रशासन, छात्रों एवं समस्त स्टाफ की ओर से यह संदेश दिया गया कि आतंक के विरुद्ध देश का प्रत्येक नागरिक एकजुट है। वही दूसरी ओर कस्बा रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गये लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी। जिसने प्रार्थना सभा मे बच्चों व अध्यापकों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतको की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की l तथा घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की l बच्चों ने मोबात्तियाँ जलाकर दिवंगत आत्माओ को श्रद्धाजलि अर्पित की l इस विशेष प्रार्थना सभा मे स्कूल की डायरेक्टर डॉoसिम्मी सहोता, प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर स्वाती अरोडा, मनजोत कोर, कोमल राणा, खुशबू, मोनिका महक, चरणजीत कौर, विजय कुमार अनिकेत, प्रशांत कुमार, अशोक कुमार, मुकेश बलराम आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।