मूर्ति खंडित के मामले में भड़के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता



बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगराऊ में पथवारी मंदिर में माता दुर्गा की मूर्ति खंडित किए जाने व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया व ग्रामीणों की मदद से मूर्ति को कब्जे में लेकर विसर्जन के लिए बृजघाट भेजा है। बुधवार की शाम हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगराऊ में पथवारी मंदिर पर पहुंचकर माता दुर्गा की मूर्ति खंडित होने पर रोष जताते हुए हंगामा किया। हिन्दू संगठन के विपिन चिंकारा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बिगराऊ में दो दिन पहले शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्ति खंडित कर दी। आरोप है कि दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मूर्ति को कब्जे में लेकर विसर्जन के लिए बृजघाट भेजा है।