छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार



गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़, गाली-गलौच और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसीपी वेव सिटी ने बताया कि घटना 21 अप्रैल 2025 की है, जब पीड़िता कॉलेज से लौट रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले युवक पूरन ने रास्ते में उसे रोककर छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पीड़िता की लिखित शिकायत पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में तत्काल मामला दर्ज करते हुए धाराएं 74/126(2)/115(2)/324(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मेडिकल जांच और बयान दर्ज किए जाने के बाद, विवेचना के दौरान धारा 109 बीएनएस (हत्या के प्रयास) को भी शामिल किया गया। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर जलप्लांट रोड चित्रावन सोसायटी के पास से आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ पूरन पुत्र लक्खीराम, निवासी शिव विहार बिहारीपुरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह पीड़िता को पहले से जानता था और जब पीड़िता ने बात करने से इनकार किया, तो उसने गुस्से में आकर हमला किया।

Please follow and like us:
Pin Share