आईएएस क्रिकेटर अभिषेक पांडे बने हापुड़ के नए डीएम, मेरठ में दिखा चुके हैं सख्ती का दम



हापुड़ – उत्तर प्रदेश सरकार ने हापुड़ के जिलाधिकारी पद पर तेज तर्रार आईएएस अधिकारी अभिषेक पांडे की तैनाती कर दी है। इससे पहले डीएम हापुड़ रहीं प्रेरणा शर्मा को सुडा का निदेशक नियुक्त किया गया है। अभिषेक पांडे ने 27 नवंबर 2022 को मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। बुलंदशहर में सीडीओ रहते हुए भी उन्होंने प्रभावशाली कार्य किए थे। मेरठ में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए। दो भ्रष्ट अफसरों को निलंबित कर उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा, अवैध कॉलोनियों पर लगातार अभियान चलाया, जिससे भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया। अब हापुड़ में उनके प्रशासनिक कौशल और सख्त कार्यशैली से बेहतर प्रशासन की उम्मीद की जा रही है।