डीपीएम स्कूल में पौधारोपण कर मनाया पृथ्वी दिवस

परिचय:-पृथ्वी दिवस मनाते हुए डीपीएम के स्कूल के छात्र छात्राएं
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में एक कक्षा एक पौधा की थीम पर पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के सचिव जगदीश त्यागी ने अपने विचार व्यक्त किए और पृथ्वी के संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी बच्चों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किये। कक्षा 1 से लेकर 12 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न स्थानों पर आम, अर्जुन, पीपल, नीम, अमरूद इत्यादि पौधे लगायें। यह कार्य स्कूल में पर्यावरण की सुरक्षा और हरे-भरे वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। सचिव ने इस अवसर पर सभी छात्रों को बधाई दी और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों के सहयोग की सराहना की। छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण की भावना को बढ़ाने में सहायक साबित हुआ। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण दिन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।