
गुलावठी – लाॅरेन्स एकेडमी गुलावठी के छात्र कार्तिकेय शर्मा पुत्र अजय कुमार शर्मा ने जे.ई. मेन-2025 में 88.16 प्रतिशत प्राप्त करके अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। कार्तिकेय शर्मा लाॅरेन्स एकेडमी गुलावठी में 12वीं कक्षा का छात्र है जिसने जे.ई. मेन 2025 की परीक्षा में भाग लिया जिसने कठोर परिश्रम करके जे.ई. मेन परीक्षा में 88.16 प्रतिशत प्राप्त करके स्कूल का परचम लहराया। इस परीक्षा परिणाम को सुनकर प्रबन्धक श्री सहीमुद्दीन मेवाती, डायरेक्टर शोएब मेवाती, प्रधानाचार्या श्रीमती सतपाल कौर तथा शिक्षकगण ने विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।