गुलावठी सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी के एनसीसी कैडेट्स ने 36 यूपी बटालियन द्वारा चलाए जा रहे फायरिंग कैंप में हिस्सा लिया



गुलावठी – फायरिंग प्रशिक्षण 21 अप्रैल तक चलेगा। इस कैंप में प्रशिक्षण देने वाले पी आई स्टाफ हवलदार बलवंत सिंह, हवलदार परमजीत सिंह थे जिन्होंने कैडेट्स को फायरिंग गुण सिखाये। यह फायरिंग प्रशिक्षण 100 मीटर की दूरी से किया जा रहा था। ए एन ओ मोनिका राजपूत के निर्देशन में सभी कैडेट्स ने बहुत जोश के साथ लक्ष्य को भेदा। जिसमें कैडेट पर्व अग्रवाल, कैडेट तनिष्क कैडेट गगनदीप, आयुषी अयान, सार्थक आदि ने हिस्सा लिया।

Please follow and like us:
Pin Share