
गुलावठी – पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पाचं चोरो को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से आठ बैटरी, एक थ्री व्हीलर, एक चाकू, दो तमंचे, कटर बरामद हुआ है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर चन्दपुरा कट के पास से 5 शातिर चोरों को चोरी की गयी 8 बैटरी व 1 थ्री व्हीलर लोडर (घटना में प्रयुक्त) सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मोनू उर्फ इसरार पुत्र सत्तार निवासी फतेउल्लापुर उज्जवल रोड थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, इमरान पुत्र सलाउद्दीन निवासी शौकीन गार्डन लिसाडी रोड थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, नैपाली उर्फ नायब पुत्र फारुख निवासी शौकीन गार्डन लिसाडी रोड थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, इरफान सैफी पुत्र आस मौहम्मद निवासी नूर नगर स्टेशन के पास ग्राम लिसाडी थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ व चांद पुत्र मुश्ताक निवासी गली नंबर 18 कांच का पुल मौहल्ला मेवगढ़ी थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ है। सीओ पुलिस पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांच लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं। गैंग बनाकर चलते हाईवे पर चलते वाहनों से बैटरी व अन्य सामान की चोरी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया, आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इन्हें गिरफ्तार करने में कोतवाल सुनीता मलिक, एसआई संजीव कुमार, श्रीपाल सिंह के साथ पुलिस टीम शामिल रहीं।