वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 बाइक बरामद



हापुड़— बाबूगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। आपको बता दे कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सक्रिय यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र सहित आस—पास जिलों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें अलग-अलग तरीकों से बेचने का काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी वाहन के पार्ट्स निकालकर चलते-फिरते जरूरतमंद लोगों को बेचकर मोटी कमाई करते थे। उक्त पार्ट्सों की पहचान छुपाने के लिए उन्हे जला भी दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि यह दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके खिलाफ हापुड़,गाजियाबाद और मेरठ जैसे जनपदों में वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को इनकी तलाश कर रही थी। वही बाबूगढ़ थाना प्रभारी और पुलिस टीम की सक्रियता से क्षेत्र में गिरोह की चोरी की वारदातों पर लगाम लगी है और पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। चोरी की गई मोटरसाइकिलों की पहचान प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि वास्तविक मालिकों को वाहन वापस सौंपे जा सकें। एसपी ने पुलिस टीम को इस सफलता पर सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share