
गाजियाबाद, बुलंदशहर। आगामी 13 अप्रैल, रविवार को बुलंदशहर स्थित कलश होटल में आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के लिए बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव जी महाराज स्वयं गाजियाबाद पहुंचे और प्रमुख सामाजिक व व्यापारी प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। गाजियाबाद आगमन पर व्यापारी नेता व समाजसेवी सोनू पाठक, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल और समाजसेवी रश्मि चौधरी ने स्वामी परमदेव जी का बुके व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्वामी जी ने माता की चुनरी व राम दरबार का चित्र भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में आने का आमंत्रण सौंपा। इसके उपरांत स्वामी परमदेव जी गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल और रश्मि चौधरी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने शिल्पी अग्रवाल, अनुजा बंसल, पूनम बंसल, परी बंसल, और अर्जुन चौधरी को भी माता की चुनरी व राम दरबार का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर गौरव बंसल ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी के निर्देश पर स्वामी परमदेव जी को सैनिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वामी परमदेव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।