
बुलन्दशहर – पति के साथ विद्यालय जा रही शिक्षामित्र पर मधुमक्खियो के झुंड ने हमला बोल दिया। किसी तरह शिक्षामित्र ने पति व छात्रछात्राओ के साथ विद्यालय के कमरे मे बन्द होकर अपनी जान बचाई। इसके बावजूद भी दंपति को मधुमक्खियो ने कई जगह काट लिया। तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी गीता प्राथमिक विद्यालय शुगर मिल मे बतौर शिक्षामित्र तैनात है। बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह वह बुधवार की प्रात करीब साढे सात बजे अपने पति अनिल कुमार के साथ बाईक पर सवार होकर विद्यालय जा रही थी। जैसे ही वह शुगर मिल परिसर मे पहुंची तभी मंदिर के पास खडे बरगद के पेड पर रखे छत्ते से उडकर आये मधुमक्खियो के झुड ने उनके उपर हमला बोल दिया। सैकडो मक्खियो के हमले से भयभीत दंपति दौडते हुए विद्यालय पहुंचे लेकिन वहा भी मधुमक्खिो ने उनका पीछा नही छोडा। शिक्षामित्र ने पति के साथ मिलकर किसी तरह महिला रसोईया और छात्र,छात्राओ को कमरे मे बंद कर अपनी व छात्रो की जान बचायी। कमरे मे भी मधुमक्खिा पहुंच गयी ।तब जाकर किसी तरह धुंआ कर मधुमक्खिो को बाहर निकाला। मधुमक्खियो के शिक्षा मित्र व उसके पति को कई जगह काट जख्मी कर दिया। पीडित ने जिला अस्पताल मे पहुंच उपचार कराया। इस दौरान आसपास के लोग अपने घरो मे कैद हो गये। घंटो मधुमक्खियो के आतंक से परिसर मे सन्नाटा पसरा रहा। पीडित ने फोन पर मिल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। परिसर मे निवास कर रहे लोगो व बच्चो के अभिभावको ने प्रशासन से मधुमक्खियो के छत्ते तुडवाकर निजात दिलाने की मांग की है।