
बुलन्दशहर – सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में शासन से प्राप्त 15 ( 108) एम्बुलेंस का नारियल फोड़ कर एवं हरी झंडी दिखा कर लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात विधायक के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण में खामियां मिलने पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश इंचार्ज सीएमएस को दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे, एसीएमओ डॉ सुनील कुमार, डॉ राजेश वर्मा, डिप्टी सीएमओ डा प्रवीन कुमार,डॉ हरेन्द्र बंसल,डा शशिकांत राय,डा कमलेन्द्र भारद्वाज एवं सर्वोत्तम सिंह डिस्ट्रिक्ट मैनेजर 108 एम्बुलेंस सेवा आदि मौजूद रहे।