गुलावठी नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में 57 करोड़ से अधिक का बजट पास वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर हुई बोर्ड मीटिंग




गुलावठी – नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में 57 करोड़ से अधिक का बजट पास, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर हुई बोर्ड मीटिंग, चेयरमैन शैलेश तेवतिया व ईओ निहारिका चौहान की मौजूदगी में हुई मीटिंग, सभासदों ने अपने-अपने वार्डों के विकास को लेकर रखीं मांग और बताई समस्याएं पालिका ऐसे भवनों पर जुर्माना व कार्रवाई करेगी, जिनके नक्शे पालिका में स्वीकृत नहीं हैं,वहीं गृहकर निर्धारण मासिक किराया पुनरीक्षण को लेकर भी प्लानिंग की गई नत्थूगढ़ी, कुरली में नगर पालिका की जमीनों का अनुरक्षण कराया जाएगा तो नगर पालिका मेन गेट का भी सौंद्रर्यीकरण कराया जाएगा। ई-रिक्शा को लेकर बॉयलॉज बना शासन से मुहर लगवाई जाएगी, ई-रिक्शा पर टैक्स लगाने के साथ नाबालिगों द्वारा रिक्शा चलाए को लेकर पाबंदी लगाई जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share