
● क्रॉसिंग रिपब्लिक के खैराती नगर में दर्दनाक हादसा
● ईको गाड़ी की चपेट में आकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत
● आरोपी चालक हिरासत में, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के अंतर्गत खैराती नगर की गली नंबर-1 में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची राधिका की जान चली गई। वह घर के बाहर खेल रही थी, जब पड़ोस में रहने वाला युवक अपनी ईको गाड़ी को बैक कर रहा था। गाड़ी की चपेट में आने से राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल नोएडा के गौर सिटी-1 स्थित लाइफ हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता रामभूल सिंह जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय हैं। राधिका तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और कक्षा दो की छात्रा थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी बैक करते समय वह बच्ची को नहीं देख पाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।