
बुलन्दशहर – 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समय के अंतर्गत पूरा कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्रुति ने नगर विकास विभाग द्वारा मस्तराम गंगा घाट की तरफ बनाए जा रहे कल्याण मंडप भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था सी0एंड डी0एस0 द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जोकि 30 मई 2025 तक पूर्ण करना है। डीपीआर को देखते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समय से पूरा कराया जाए। ईओ नगर पालिका अनूपशहर को निर्देश दिए गए निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता का ध्यान रखे। थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी कराया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर प्रियंका, ईओ नगर पालिका उपस्थित रही।