आईटीआई बच्चा पार्क के भूतपूर्व प्रशिक्षार्थी द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला मण्डल, प्रदेश एवं नेशनल स्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त



मेरठ। प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बच्चा पार्क, मेरठ डा0 श्रध्या सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बच्चा पार्क, मेरठ के व्यवसाय ड्राफ्टमैन (सिविल) सत्र 2015-2017 के भूतपूर्व प्रशिक्षार्थी अजय पुत्र प्रहलाद सिंह एवं माता पूनम देवी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग की ओर आयोजित की गयी पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला मण्डल, प्रदेश एवं नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके यह उपलब्धि प्राप्त की है। गॉव के स्तर तक पहचान रखने वाले अजय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इससे पहले लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं। अजय ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बच्चा पार्क, मेरठ में उपस्थित होकर प्रधानाचार्य/व्यवसाय अनुदेशक के साथ अपनी इस उपलब्धि को साझा किया तथा संस्थान के स्टाफ द्वारा अजय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनका उत्साह बढ़ाया।

Please follow and like us:
Pin Share