नवोदय द सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने बच्चों को दिखाया दिल्ली का स्वर्णिम सपना



● क्वार्सी और भीम नगर के विद्यार्थियों ने मिलकर किया शैक्षणिक टूर
● ICAR, अंबेडकर स्मारक, इंडिया गेट और अक्षरधाम के किए दर्शन
● बच्चों की ज़ुबान पर बस एक ही बात—ज़िंदगी की सबसे यादगार यात्रा



गाजियाबाद/बुलंदशहर। गांव क्वार्सी में हाल ही में स्थापित नवोदय द सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने CINS भीम नगर गाजियाबाद के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को एक शैक्षिक टूर पर दिल्ली की यात्रा करवाई। गांव क्वार्सी से सुबह 6 बजे निकले विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। सभी बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में पूरी तैयारी के साथ टूर के लिए रवाना हुए। इस टूर में क्वार्सी से मिस्टर भूपेंद्र सिंह व कुं. सलोनी सिंह अध्यापक के रूप में साथ रहे, जबकि CINS से कुं. रितु रानी, श्रीमती मधु चंद्रन, मुख्य सलाहकार मिस्टर राजेश कुमार और संस्थापक मिस्टर गुड्डू चंद्रन शामिल हुए। बच्चों ने सबसे पहले पूसा संस्थान (ICAR) का दौरा किया, जहाँ उन्होंने भारतीय कृषि, पशुपालन, लोक संस्कृति, तीज-त्योहार और पारंपरिक जीवनशैली के बारे में सीखा। इसके बाद सभी डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक पहुँचे, जहाँ अंबेडकर जी के जीवन, संघर्ष और शिक्षा पर आधारित जानकारी दी गई। वहां आयोजित प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। दोपहर में इंडिया गेट और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर बच्चों ने इतिहास को नज़दीक से महसूस किया। फिर सभी ने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए और जल-प्रदर्शन (वॉटर शो) का लुत्फ उठाया। बच्चों ने भावुक होकर कहा, “हम पहली बार घर से बाहर निकले और इतना कुछ देखा, सीखा और अनुभव किया। नवोदय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने हमें जिंदगी का यादगार तोहफा दिया है।” इसी तरह CINS के बच्चों ने भी संस्था के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि नवोदय द सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना 23 फरवरी 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना (बुलंदशहर) के पूर्व छात्रों द्वारा की गई थी। मिस्टर राजेश कुमार इसके डायरेक्टर हैं। इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार लेकिन संसाधनविहीन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय, अटल विद्यालय, सैनिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय जैसी संस्थाओं में चयन के योग्य बनाना है। मिस्टर गुड्डू चंद्रन ने बताया कि नवोदय द सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कक्षा 4 से 8 तक के लगभग 30 बच्चों के लिए 10 मार्च से नियमित क्लासेज चलाई जा रही हैं। संस्था नवोदयन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संचालित होती है, जो निजी सहयोग और दान से शिक्षा व्यवस्था चला रही है।

Please follow and like us:
Pin Share