
● रोजाना 10-12 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान
● नीतिखंड ऊर्जा उपकेंद्र से दोबारा बिजली आपूर्ति की मांग
● प्रशासन से जल्द समाधान की अपील
गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित कनावनी गांव के निवासियों ने बृहस्पतिवार को नीति खंड स्थित ऊर्जा उपकेंद्र का घेराव किया। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पहले गांव में नीतिखंड ऊर्जा उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अब इसे शक्तिखंड-4 स्थित ऊर्जा उपकेंद्र से जोड़ दिया गया है। इससे क्षेत्र में रोजाना 10-12 घंटे की बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि कनावनी गांव की बिजली आपूर्ति को फिर से नीतिखंड ऊर्जा उपकेंद्र से जोड़ा जाए, ताकि बिजली की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन क्या कहता है? ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे समस्या से अवगत हैं और जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।