गुलमोहर एन्क्लेव में अनुजा बंसल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया



● परिजनों और मित्रों ने दीं शुभकामनाएं, रश्मि चौधरी ने की दीर्घायु की कामना


गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल की धर्मपत्नी अनुजा बंसल का जन्मदिन गुरुवार को उनके आवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुलमोहर आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने केक कटवाकर और बुके देकर अनुजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। रश्मि चौधरी ने अनुजा को अपनी छोटी बहन और सबसे अच्छी दोस्त बताते हुए उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा, “कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब हम दोनों एक-दूसरे से बात न करें। अनुजा मेरे परिवार का हिस्सा है, और मैं उसके जन्मदिन पर उसकी खुशहाली की दुआ करती हूं।” इस खास मौके पर गौरव बंसल, परी बंसल, अंशिका चौधरी और अर्जुन चौधरी भी मौजूद रहे। अनुजा बंसल ने सभी के स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा, अगर आपके पास एक सच्चा दोस्त है, तो आप दुनिया के सबसे खुशहाल इंसान हैं। मेरे लिए रश्मि चौधरी वही दोस्त हैं।

Please follow and like us:
Pin Share