1 अप्रैल से नए ठेकों का संचालन शुरू



● लेकिन कई दुकानों पर तय दर से अधिक वसूली के वीडियो वायरल, ग्राहक कर सकते हैं शिकायत

गाजियाबाद। ज़िले में 1 अप्रैल से नए शराब ठेकों का संचालन शुरू हो चुका है, लेकिन ग्राहकों से अधिक कीमत वसूलने के कई मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाजियाबाद जिले की कई शराब दुकानों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ठेकेदार तय कीमत से अधिक वसूली करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस दौरान घुघना मोड हरवंश नगर में स्तिथ शराब के ठेके के सेल्समेन के द्वारा ओवर रेटिंग के पैसे की मांग कर लोगों से 10 रुपए एक्स्ट्रा ले रहा था,वही दूसरी ओर गोविंदपुरम के देसी साठ के ठेके के सेल्समैन के द्वारा भी 5 से 10 रुपये अवैध वसूल कर रहे है। ओवरचार्जिंग पर लगेगा भारी जुर्माना आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार, यदि कोई दुकानदार शराब की बोतलों पर निर्धारित एमआरपी से अधिक मूल्य लेता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहली बार उल्लंघन करने पर ₹75,000 का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि दूसरी बार यह बढ़कर ₹1,50,000 हो सकता है। अगर कोई ठेका बार-बार नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी सरकार ने ग्राहकों को ओवरचार्जिंग की शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी दी है। ग्राहक टोल-फ्री नंबर 14405 या व्हाट्सएप नंबर 9454466004 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही, सभी शराब की दुकानों पर यूपीआई और क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान की सुविधा दी गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार गाजियाबाद में ओवरचार्जिंग के वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह लापरवाही अन्य जिलों में भी बढ़ सकती है। आबकारी विभाग से उम्मीद की जा रही है कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाएगा और तय दरों पर शराब बिक्री सुनिश्चित करेगा।

Please follow and like us:
Pin Share