नौंवी मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान

PU


● मानसिक तनाव और नशे की लत बनी आत्महत्या की वजह, पुलिस कर रही जांच



गाजियाबाद। इंदिरापुरम के नीतिखंड स्थित एंजिल जुपिटर सोसाइटी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय हर्षित त्यागी ने अपने फ्लैट की नौंवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हर्षित अपने माता-पिता के साथ फ्लैट नंबर 901 में रहता था। परिजनों के अनुसार, हर्षित पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था और नशे की लत से भी जूझ रहा था। उसके माता-पिता उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह तनाव से उबर नहीं पा रहा था। मंगलवार दोपहर, वह बाथरूम जाने के बहाने कमरे से निकला और बालकनी से छलांग लगा दी।परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस की जांच जारी इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह मानसिक तनाव और नशे की लत मानी जा रही है। पुलिस परिजनों और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों को पूरी तरह स्पष्ट किया जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share